Sonebhadra: एसपी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न पर्य़टक स्थलों, मन्दिरों और पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

सभी पर्यटक स्थल, मन्दिरों, व पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया है।पर्याप्त पुलिस बल का प्रबन्ध
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी पर्यटक स्थल, मन्दिर व पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल का प्रबन्ध किया गया है । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न पर्य़टक स्थलों, मन्दिरों व पिकनिक स्पॉट पर भ्रमण कर किये गये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जनपद सोनभद्र में प्रत्येक क्षेत्र में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। पैदल गस्त के अलावा पीआरबी, थाना सेकेन्ड मोबाईल निरंतर गश्त करेंगे ।
मोटरसाइकिल व वाहन पर भी पुलिसकर्मी अराजक तत्वों/शोहदों की गतिविधियों की देखरेख हेतु लगाए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
इसके अतिरिक्त जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत जंगली इलाकों में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक ओबरा मय पर्याप्त पुलिस बल के सघन काम्बिंग की गयी।