FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: चुर्क चौकी अंतर्गत नए साल पर पुलिस को मिली चुनौती असलहा सटाकर लूट की घटनाएं को दिया अंजाम

चुर्क पोस्ट ऑफिस के समीप हुई लूट मचा हड़कंप
दिनेश पाण्डेय
चुर्क चौकी अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी शोभनाथ श्रीवास्तव से की लूट स्कूटी पर सवार थे व्यापारी शोभनाथ पीड़ित के मुताबिक असलाह सटा कर अंगूठी, चैन के अलावा नकदी लूट ले गए बदमाश जाते-जाते स्कूटी की चाभी भी ले गए बदमाश घटना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी, कोतवाल व चौकी प्रभारी पहुंचे जांच पड़ताल में जुटी पुलिस अभी एक हत्या का मामला अभी सुलझा नही था कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया।