Sonebhadra: आसनडीह आदर्श तालाब मे डूबने से 55 वर्षीय अधेड की मौत

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय/श्रवण कुमार)
थाना क्षेत्र के आसनडीह गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि व्यक्ति गाय चरा रहा था और पशुओं को तालाब मे पानी पिलाने गया था। स्थानीय थाना क्षेत्र के आसनडीह गाव मे 55 वर्षीय हीरा लाल पुत्र अमरशाय की सोमवार को मौत तालाब मे डुबने से हो गयी।मृतक रामलोचन के घर के पास स्थित तालाब पर गाय चरा रहा था।
जब अचानक पशु बाहर निकल कर खेतो मज चरने लगे तो चरवाह की तलाश होने लगा तो मृतक का गमझा तालाब के किनारे मिला ।ग्रामीणों को आशंका हुआ की चरवाह डूब गया तो उसकी तलाश शुरू की गयी और पुलिस को सूचना दी गयी ।पुलिस के पहुचने से पहले ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया।घटना पर पहुचे प्रभारी निरिक्षक अमित कुमार सिह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।