Sonebhadra: रामपुर बरकोनिया पुलिस ने 76 गोवंश को बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दरमा पहाड़ी के पास से तस्करी हेतु ले जा रहे 76 राशि गोवंश बरामद किया गया । मौके से गोवंश ले जा रहे
02 अभियुक्तों 01. जगप्रसाद गोंड़ पुत्र स्व0 वंशी गोड़, निवासी करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष, 02. निरंजन सिंह पुत्र श्रीराम सिंह गोंड़, निवासी करौदिया, थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा-3/5A//5B8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।