Sonebhadra : पीआरवी ने दिखाया दरियादिल फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को बचाया

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
डॉयल-112 शाखा सोनभद्र में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में तत्काल मौके पर पहुँचकर जन सेवाभाव से समस्या का विधिसंवत निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 25.12.2022 को इवेंट संख्या पी25122205447 पर थाना शक्तिनगर के कालर रीना देवी ने यू0पी- 112 पर सूचना दिया गया कि उनका भतिजा आत्महत्या करने का प्रयास कर रहें है।इस सूचना पर पीआरवी 4231 (दो पहिया) तत्काल रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति अपने आप को कमरे में बन्द कर लिया है
और दरवाजा भी नहीं खोल रहा है।पीआरवी के कर्मियों द्वारा देरी न करते हुए तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी का फंदा काटा गया व तत्काल नजदीकी हास्पिटल में एडमिट कराया गया पीआरवी कर्मियों द्वारा अल्प समय में की गया त्वरीत कार्रवाई से फांसी के फंदे से लटकते हुए व्यक्ति को फंदे से उतारकर उसकी जान बचायी गयी। जो पीआरवी कर्मियों द्वारा किया गया कार्य बहुत सराहनीय रहा।