Sonebhadra: 15 जनवरी, 2023 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने और फरवरी, 2023 से आधार आधारित भुगतान किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

पोल खोल सोनभद्र
दिनेश पाण्डेय
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है, निदेशालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत ‘‘आधार आधारित भुगतान प्रणाली‘‘ (ए0बी0पी0 सिस्टम) अपनाये जाने के निर्देश निर्गत कर 15 जनवरी, 2023 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी, 2023 से आधार आधारित भुगतान किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होंने जन साधारण को सूचित किया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक में सम्पर्क कर अपने खाते में के0वाई0सी0 कराते हुए आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से अवश्य लिंक करा लें जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का ’’आधार आधारित भुगतान प्रणाली’’ से भुगतान किया जा सके, उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बैंक खाते से लिंगक न होने की दशा में पेंशन का हस्तान्तरण नहीं हो सकेगा।