Sonebhadra: जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक ऑपरेशन का मरीज से लिया गया 21000 रु

सीएमएस के बगल वाले कमरे में होता है पर्सनल कोई भी ऑपरेशन
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी अस्पताल में गरीबों को नि:शुल्क इलाज नहीं मिल पा रहा है। एक्सीडेंट में घायल मरीज से ऑपरेशन कराने आये व्यक्ति से ले लिया गया 21000 रु। जिलाधिकारी आफिस के जस्ट बगल में है जिला अस्पताल डाला का रहने वाला गरीब व्यक्ति ने बताया कि 21 दिसम्बर को गुरमुरा में एक्सीडेंट हो गया था जिसमे हम परिवार लोग जिला अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने दाहिने पैर का ऑपरेशन किये और जबड़ा टूट गया था
उसका इलाज किये जिसमे मरीज के भाई ने बताया कि सरकारी अस्पताल में इतना ज्यादा पैसा लग गया। आज बृहस्पतिवार को टाका कटवाने आये है। फिर मैंने कहा कि हमे कोई कागज मिलेगा तो उन्होंने नही दिया बाहर से पूरी दवा मंगवाए इलाज किये डॉक्टर चन्द्र अनूप प्रसाद सिन्हा ने किया था
ऑपरेशन मरीज ने बताया कि 21000 रुपए अभी तक लग चुका है आगे कितना लगेगा ये नही बता सकते। हंडी का ऑपरेशन करने के लिए पहले बाहर से दवा एक छोटी पर्ची के साथ सिग्नेचर करके मेडिकल पर साठ गांठ से कमीशन पर भेजा जाता है।अगर आप ने पैसे दे दिए तो अस्पताल में आपके मरीज की देखभाल बहुत अच्छे से की जाएगी। अगर आपने पैसे नहीं खर्च किए तो आप के मरीज की देखभाल ठीक से नहीं की जाएगी। जिला अस्पताल में कई भेस में दलाल घूम रहे है किसके कौन आदमी है कहा नही जा सकता वही आने वाले मरीजो को सेट करते है।सुबह में ऑपरेशन या रात में करवाते है।