Sonebhadra: झोलाछाप डॉक्टर का आया फिर कारनामा पेट मे दर्द होने पर कर दिया हाइड्रोसील का ऑपरेशन

शाहगंज थाना क्षेत्र के अंसारी रोड नहर के पास फर्जी हॉस्पिटल चलाकर ले रहा है मोटी रकम
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
लगातार सुर्खियों में बना है स्वास्थ्य सेवाएं एक मामला सामने आने से रोंगटे खड़े हो गए जनपद सोनभद्र में इस समय झोला छाप फर्जी हॉस्पिटल,मेडिकल से भरमार हो गया है हर चट्टी चौराहे पर लोग खोल के बैठ गए है जिसमे स्वास्थ्य विभाग का भी हाथ बना हुआ है जी हां हम बात कर रहे है जोगेंद्र सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी राजपुर कोटवा थाना शाहगंज उर्म 49 वर्ष है
इन्होंने बताया कि हम उस डाक्टर के पास गए उन्होंने बताया कि हमारे यहां वाराणसी के डाक्टर आते है अच्छा इलाज होगा और कम खर्च में हमने बताया कि हमारे पेट मे दर्द रहता है उन्होंने बताया कि आप को हाइड्रोशील का दिक्कत है उन्होंने आप्रेसन कर दिया 25 हजार रु भी लग गया लेकिन अभी तक ठीक नही हुआ दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है ।
आज शुक्रवार को जिला अस्पताल में दिखाने आये है डाक्टर ने बोला कि रिपोर्ट पूरा दिखाइए तब बताएंगे क्या समस्या है हमने सिटी स्केन करवाया पेशेंट ने बताया कि आज उस हॉस्पिटल पर आज जा रहे है अपना कागज लेने अगर नही देते है तो डीएम के यहां कार्यवाई के लिए पत्र देगे और थाने के लोगो को पता है।