Sonebhadra: स्वास्थ्य विभाग ने उरमौरा में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अवैध ढंग से संचालित निजी अस्पतालों को किया सील

नोडल डॉ गुरु प्रसाद ने बताया कि ओटी को सील किया गया है और नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जबाब मागा गया है।
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
किराए के मकान में संचालित एक निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। वही एक मरीज को बरगलाकर सस्ता इलाज करने के लिए लाया गया था इलाज के बाद दुगना दाम बन गया इसको लेकर परिवार को लोगो मे झड़प हुई सूचना पर नोडल पहुचे इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई है।
अवैध ढंग से संचालित प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित किया है। टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद ने अस्पतालों की शिकायत पर जाकर अस्पताल को सील किया है तीन दिन के अंदर नोटिस का जबाब देना है। हॉस्पिटल में नोटिस को चस्पा किया गया है।
नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर नहीं दिया गया तो संबंधितों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग कितना खरा उतरता है कार्यवाई होती है कि झोल झाल हो जाता है