Sonebhadra: हाइडिल मैदान में चल रहे सोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता बलिया के नाम रहा परिवहन मंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

बलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में रावर्ट्सगंन की टीम को 7 विकेट की करारी हार देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
खेलकूद के प्रति लोगों में भारी उत्साह क्रिकेट मैदान पर उपस्थित भीड़ से लग रहा है,यहां के लोगों में खेल-कूद के प्रति विशेष रूचि है, खेलकूद के प्रति विशेष रूचि होने पर व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उन्हें इलाज हेतु अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम बलिया द्वारा उप विजेता टीम राबर्ट्सगंज सोनभद्र को बधाई देते हुए कहा कि आज के मैच में उप विजेता टीम को इस हार से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भविष्य में और अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए पुनः टूर्नामेंट में विजेता होंगे, उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक चला, जिसमें कई जनपद के टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आगे के प्रतियोगिता में कठिन परिश्रम करते हुए प्रदेश व देश में जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रदेश के प्रत्येक विभाग में खेल कोटे के अन्तर्गत भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ है, जिसके माध्यम से उच्च स्तर के खिलाड़ियों को नियुक्ति में वरीयता भी दी जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में खेल को बढ़ावा देने हेतु ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और ग्राम स्तर पर खेल के मैदान भी चिन्हित किये जाने का कार्य प्रदेश के जनपदों में किया जा रहा है,
जिससे कि खेल-कूद को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान मंत्री ने विजेता टीम बलिया को और उप विजेता टीम राबर्ट्सगंज सोनभद्र के मैच के कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किये, इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु सभी खिलाड़ियों को मा0 मंत्री द्वारा हेलमेट भी प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में 05 जनवरी से 04 फरवरी, 2023 तक एक माह का सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन पालन करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें लोगों को यातायात के नियमों को पालन हेतु प्रतिदिन विशेष जागरूकता अभियान आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जितने व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उससे अधिक संख्या में प्रत्येक वर्ष में लोग आकस्मिक सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो जाते हैं, इसमें अधिक संख्या में नौजवान लोग होते हैं,
इन दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत यह विशेष सड़क सुरक्षा यातायात अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि नौजवान, बुजुर्ग बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें और हाई स्पीड में वाहन को कदापि न चलायें और यात्रा करते समय अपने साईड में ही चलें। इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे ने मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया और प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।