Sonebhadra: जिला अस्पताल लोढ़ी में आये दिन इलाज कराने आये मरीजो के साथ पंजीयन काउंटर पर हो रही है अवैध धन उगाही

मरीज ने जिला अस्पताल प्रबंधक को जानकारी देने के बाद भी नही की पर्ची काउंटर कर्मचारी पर कार्यवाई
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों से पर्ची के एवज में भी रुपए वसूलने का मामला प्रकाश में आया है।जिला चिकित्सालय प्रभारी चुप्पी साधे बैठे है। “लगातार चर्चे में रहा है जिला अस्पताल चाहे वो ऑपरेशन से सम्बंधित,या बाहर दवा लिखने से या एमआर से या जन औषधि” से सम्बंधित मामला हो जिमेदार अधिकारी नही देते है ध्यान।
पंजीयन कांउटर का औचक निरीक्षण किया तो मामले की पोल खुली रमाशंकर सिंह ने बताया कि आये हुए सभी मरीजो से पर्ची का पैसा वापस नही किया जाता है इसकी शिकायत एक बार जिलाधिकारी से भी कर चुके है।वही जब मरीज ने इसकी शिकायत कमरा न 5 सीएमएस से कहा तो मामले को हल्का समझ कर रफा दफा कर दिए आखीर ये बार बार शिकायत पर्ची काउंटर से क्यो आ रही है।
मरीज ने बताया कि चाहे 5 रु,2,10,20 दिया जाता है तो शेष पैसा वापस नही किया जाता है मांगने में गाली गलौज मार पीट पर आमादा हो जाते है। गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में मरीजो के बर्बरता क्यो किया जा रहा है। मरीज रमाशंकर सिंह पुत्र राजा राम सिंह निवासी मानपुर पोस्ट बिच्छी उर्म 73 वर्ष है।