Sonebhadra: मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना 15 जनवरी तक आधार कार्ड कराये लिंक तभी हो पाएगा भुगतान

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण, विभाग उ०प्र० लखनऊ के अन्तर्गत संचालित पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। सचिव, महिला एवं बाल विकास अनुभाग-1, उ०प्र० शासन लखनऊ के पत्र संख्या-1209 / 60-1-22-1/13 (72)/06, दिनांक 30 दिसम्बर 2022 के द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत ” आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ए०बी०पी० सिस्टम) अपनाये जाने के निर्देश निर्गत कर 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
अतः जनसाधरण को सूचित किया जाता है, कि निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण हेतु डाटा जिला प्रोबेशन कार्यालय, सोनभद्र अथवा जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से फीड करा लें जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का “आधार आधारित भुगतान प्रणाली” से भुगतान किया जा सके आधार कार्ड पेंशन से लिंक न होने की दशा में पेंशन का हस्तारण नहीं हो सकेगा।