FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: दुद्धी थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिवारिक कलह से युवक ने अपने ऊपर डीजल डालकर लगाई आग

परिवारिक कलह में नाराज होकर उठाया कदम।
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
आनन-फानन में परिजनों ने शख्स को सीएचसी में कराया भर्ती। गम्भीर अवस्था में शख्स जिला अस्पताल में भर्ती । दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिड़र गांव की घटना।युवक काफी जल गया है पूरा शरीर मे जले का निसान हो गया है।किस बात को लेकर ये कदम उठाया है कहा नही जा सकता है युवक का चल रहा है इलाज।