FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: 419,420 धोखाधड़ी मे वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-200/2022 धारा 419, 420 से सम्बन्धित अभियुक्त रजत माली उर्फ रजत सैनी पुत्र सतीश प्रसाद, निवासी इस्माइलपुर, थाना हाजीपुर सदर, जनपद वैशाली बिहार उम्र लगभग 28 वर्ष, हाल पता- 3/1/4-5 ओबरा गौरमेन्ट कालोनी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र को बग्धानाला पुल के नीचे, ओबरा से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया ।