Sonebhadra: क्राइम ब्रांच, थाना दुद्धी और थाना विण्ढमगंज पुलिस ने शातिर मोटर साइकिल चोर और नकबजन को किया गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का सामान (अनुमानित कीमत 05 लाख 50 हजार रुपये) बरामद
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच सोनभद्र, थाना दुद्धी व थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/23 धारा 457,380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-133/22 धारा 457, 380 भादवि, मु0अ0सं0-05./23 धारा 411, 414 भादवि व थाना विण्ढमगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/23 धारा 457, 380 तथा
थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 102/22 धारा 379 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण व 01अभियुक्ता को ग्राम बीड़र थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का सामान भी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अन्तरप्रान्तीय चोर हैं जिनका मुख्य पेशा चोरी है चोरी का मास्टर माइण्ड मुख्य अभियुक्त जादूगर के नाम से प्रसिद्ध है।