Sonebhadra: रावर्ट्सगंज महिला थाने के पास बनारस पाली क्लीनिक एवं बालाजी नेत्रालय हुआ सील

स्वास्थ्य विभाग की नाकामी से बार बार फल फूल रहा है अवैध हॉस्पिटल
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
आज मंगलवार को उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद की मौजूद में बनारस पॉली क्लीनिक एवं बालाजी नेत्रालय को ताला लगाकर सील किया गया है आखिर अवैध हॉस्पिटल पर क्यो नही कार्यवाई हो रही है। और हो भी रही है तो खुल कैसे जा रहा है किस आधार पर एफिडेविट लेकर खोल दिया जा रहा है ।आखिर जब उप जिलाधिकारी साथ मे रहते है तो खोलने के पहले एसडीएम से भी स्वास्थ्य विभाग परमिशन लेता है।
स्वास्थ्य विभाग की साठ गांठ से अवैध हॉस्पिटलों का हौसला बुलंद हो गया है।आखिर कार स्वास्थ्य विभाग चाहता क्या है किसी भी हॉस्पिटल को नोटिस दिया गया दो दिन बाद खुल गया कैसे खुल गया ये साहब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही बता सकते है।रावर्ट्सगंज में दजनो हॉस्पिटल को सील किया गया क्यो खोल दिया गया क्या उन्होंने मानक पुरा कर दिया।
वही पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मवीर तिवारी ने बताया कि जब इसके पहले हॉस्पिटल बन्द था तो खुला कैसे वही नोडल की मिली भगत से खोला जा रहा है।