Sonebhadra: सोन संगीत फाउंडेशन के तत्वाधान में विवेकानंद प्रेक्षागृह में सोनसंगीत महोत्सव का आयोजन सम्पन्न

टि सीरीज के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मी गीत सुना कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विबस कर दीया
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
नंदिनी स्वराज ने रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे सुनाया तो लोग झुमने पर बी बस हो गए नंदिनी स्वराज ने एक से बढ़कर एक फिल्मी एवं भोजपुरी गीत सुना कर लोगों का दिल जीत लिया हरिप्रिया ने देवी गीत और गजलो के माध्यम से ऐसा जलवा बिखेरा की लोग अपनी तालियों को नहीं रोक पाए उनके गीत दमादम मस्त कलंदर और फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है को खूब सराहा गया डॉ ओंकार सिंह ने हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे से कार्यक्रम का आगाज किया तो लोगों ने तालियां की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और गजल चांदी जैसा रंग है
तेरा सोने जैसे बाल हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह सभी को सराबोर किया गीत गजल से पहले सोन संगीत महोत्सव का दीप प्रोजल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने किया इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे पूर्व ,जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी अशोक मिश्रा, अनिल द्विवेदी यादवेंद्र दिवेदी ,मिथिलेश मिश्रा लालता प्रसाद ,कृष्ण कुमार तिवारी सभी आए हुए अतिथियों को सोन संगीत फाउंडेशन के अध्यक्ष गायक सुशील मिश्रा अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।