Sonebhadra: लोढ़ी हॉस्पिटल में ह्नड्डी का ऑपरेशन बना चर्चा का विषय 13 हजार रु खर्च करने के बाद भी चली गयी बुजुर्ग की जान

25 दिन से कोरट गाँव का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग का बीती रात ऑपरेशन करने के बाद हो गयी मौत
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
घोरावल थाना क्षेत्र के कोरट का रहने वाला रामजीत पुत्र नन्हू उर्म 70 वर्ष जो जिला अस्ताल में कई दिनों से आप्रेसन के अभाव में एडमिट थे डॉक्टर साहब को दया आई और मरीज से 13 हजार रु जमा करवाकर दवा इलाज किये जिसमे 10 बजे ओटी में ले गए शाम को 6 बजे मौत की खबर आ गयी कुल्हा का ऑपरेशन किया गया था।वही परिजनों से सिग्नेचर बनवाने के लिए दबाव भी आने लगे आखिर में गरीब दूर दराज से आये मरीज डर गया
किसी तरह जिला अस्ताल में किसी मरीज को देखने सदर विधायक भूपेश चौबे भी पहुचे वही उस मृतक के परिजनों से मुलाकात हो गयी शव वाहन दिलवाए।परिजनों ने बताया कि 6 हजार गूगल पे के माध्यम से आया और 7 हजार मेडिकल पर मृतक के लड़के ने दिया वही कामेश्वर ने बताया कि पैसा भी लग गया हमारे पिता जी भी खत्म हो गए जब कंडीसन खराब था तो आप्रेसन ही नही करना चाहिए परिजन ने अपने बयान में कहा कि एक छोटी पर्ची मिली थी
मेडिकल पर लेजाकर दिए है पैसा हमारे यहाँ कम था तो गूगल पे के माध्यम से भेजवाया गया है।जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया गया है रातो रात मरीजो को हटाया गया ।परिजनों ने लेकर घर चले गए।