Sonebhadra: एनएचम महाप्रबंधक लखनऊ टीम पहुँची जिला अस्पताल लोढ़ी, किया औचक निरीक्षण

एनआरसी सेंटर में बच्चों की आहार तालिका न मिलने पर नाराजगी जाहिर,अधिकारी आने से पहले बेड पर मिले नए चद्दर
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
सँयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में महा प्रबंधक नई किया निरीक्षण पाई कई कमियां टीकाकरण कक्ष में भी सूचनाओं के अंकन आदि को लेकर खामी मिली, जिसको तत्काल रजिस्टर लेकर सूचीबद्ध करने और अभिलेखों के सही रख-रखाव का निर्देश दिए गए। इस दौरान टीकाकरण के लिए शिशुओं को लेकर पहुंची महिलाओं को छह माह तक बच्चों को सिर्फ स्तनपान कराने और उनके देखभाल को लेकर अन्य जरूरी हिदायत दी गई।
जांच के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव के साथ ही अन्य खामियां भी पाई गई, जिसको तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए गए।उसके बाद लेबर रूम का भी निरीक्षण किया लखनऊ से आई टीमो ने जिला अस्पताल के एक एक चीजो पर विशेष ध्यान दिया है।लखनऊ से महा प्रबंधक एनएचम राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी “लक्ष्मन सिंह” बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में सीएमएस व डॉक्टरों के साथ निरीक्षण किया।
वही जांच करते गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बताते गए अब देखना है कि जाच रिपोर्ट में क्या आता है अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है अब देखना है कि किसके गर्दन पर चलेगा तलवार।
उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर मीटिंग भी किया गया।जांच निरीक्षण में मनीष कंसल्टेंट लखनऊ,सत्यप्रकाश कंसल्टेंट,व डीपीएम रिपुंजय श्रीवास्तव ,डॉ गणोश प्रसाद मौजूद रहे।