Sonebhadra: स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप (ठग) अवैध क्लिनिक चलाकर लोगो के जिंदगी के साथ कर दिया खिलवाड़

पेट दर्द बताकर कर दिया हाइड्रोशील का ऑपरेशन लग गया 30 हजार
ऑपरेशन होने के बाद पीड़ित हो गया चारपाई पर उठना बैठना हो गया दुर्लभ कैसे चलेगा उसके घर का जीवन यापन
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
शाहगंज चौकी अंतर्गत अण्डकोष का आपरेशन : नाम नन्दलाल द्वारा असारी रोड पर बरसोत गाँव के समीप नहर के पूरब दवा खाना खोलकर ठगी करता है। उक्त झोला झाप डाक्टर द्वारा दिनांक 23.12.2022 को प्रार्थी अण्डकोष का आपरेशन किया गया और मु० मु० 30.000/- (तीस हजार) रूपये भारती पुत्र अज्ञात निवासी राजगढ़ लिया गया। प्राथी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है तथा पानी निकल रहा है।
प्रार्थी भूमि गिरवी रखकर इलाज करवाया लेकिन उसे सफलता नही मिला जिससे मरीज की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है।डॉक्टर द्वारा रूपया लेने के बाद गाली देकर भगा दिया गया। 13 स्थानों से पानी पेट के द्वारा निकाला गया। जिससे प्रार्थी की स्थिति मरणासन्न बनी हुई है। इस परिवेश में कथित उपरोक्त झोला छाप (ठग) विपक्षी डाक्टर के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाय।डाक्टर का मोबाइल नम्बर 8528389489 है।