FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बरनवाल गली के पास बाइक और टाटा सोमो में हुआ भिड़ंत पति पत्नी घायल

दोनो लोग अपने बाइक से आ रहे थे कि अनियंत्रित चार पहिया गाड़ी ने बाइक सवार को मारा धक्का
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
पिपराही चंदौली के रहने वाले राजेन्द्र पुत्र राम नरायन निवासी पोस्ट शमशेर पुर चंदौली उर्म 45 वर्ष ,सोनी पत्नी राजेन्द्र उर्म 35 वर्ष दोनो लोग अपने बाइक से आ रहे थे तभी चार पहिया गाड़ी UP 64- T 0077 थी कि जो लापरवाही पूर्वक आ रही थी
कि बाइक सवार को धक्का मार दिया गाड़ी वाले ने जिला अस्पताल लेकर आया और इमरजेंसी में सिप्ट कराया डॉक्टर मसूर ने बताया कि दाया पैर टूटा हुआ लग रहा है एक्सरे के बाद ही पता चल पाएगा और इनके पत्नी का सिर 3 सेंटीमीटर फटा हुआ है
जिससे कि काफी ब्लडे निकल चुका है इन दोनो लोगो को भर्ती कराया गया है कल रविवार को एक्सरे होगा।उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।इसकी जानकारी लोढ़ी चौकी इंचाज आशीष पटेल को दे दिया गया है।