FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: बभनी पुलिस ने शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझाया गया

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
थाना बभनी पुलिस मय पीएसी बल काम्बिंग के लिए जा रही थी कि रास्ते में थाना क्षेत्रान्तर्गत राजा खान पुत्र स्व0 नजीबुल हसन चीकू टोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र की दुकान जो पेट्रोल पम्प के समीप है जिसमें शार्ट सर्किट के द्वारा आग लग गयी थी । थाना बभनी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए हुए आग को बुझाया गया ।
पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया । थाना बभनी पुलिस का यह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बभनी अमित कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद रहें।