Sonebhadra: परिवहन विभाग में फर्जी रिलीजिंग ऑर्डर के बाद दूसरा मामला आया सामने एआरटीओ के बाबू विनोद सोनकर को दलाल ने पीटा

एआरटीओ कार्यालय में बाबुओं ने कार्य को किया बहिष्कार संघटन ने दिया समर्थन
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
लगातार सुर्खियों में बना है परिवहन विभाग अभी कुछ दिन पहले एआरटीओ बाबू विनोद सोनकर को बाहरी लोगों ने पिटाई कर दिया जिसमें कोतवाली में नाम जद एफआईआर पंजीकृत होनेके बाद भी नही हुई गिरफ्तारी लेकिन 72 घण्टे बीत चुके लेकिन पुलिस नही कर पाई
गिरफ्तार।वही कर्मचारी सँयुक्त परिषद,विकास भवन कर्मचारी संघ ने भी एआरटीओ कर्मचारियों ने धरना को दिया समर्थन आज सोमवार को निरीक्षण करने पहुचे सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने एआरटीओ कार्यालय में पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया सीओ सिटी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी
वही कर्मचारी संघ ने कहा कि मार पीट करने वाले आरोपी को आज नही पुलिस गिरफ्तार कर पाती है तो कल से मिर्जापुर,भदोही सोनभद्र में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। कोतवाली में धारा 332,353,323,504,506,427 एससी,एसटी सरकारी काम मे बाधा उतपन्न करना दर्ज किया गया है घटना 10-01-2023 का है।