FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: दो युवक अपने को सांसद का बेटा बताने वाले निकले 420 पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के कार्य में बाधा डालने व धमकी देने के आरोप व सांसद का बेटा बताने के आरोप में किया गिरफ्ताफ
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
चौकी प्रभारी रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को फोन पर खुद को सांसद पकौड़ी लाल कोल का लड़का आनन्द बताकर पुलिस के कार्य में बाधा डालना, धमकी देना व शराब पीकर 112 पर फोन कर फर्जी सूचना देकर पुलिस व प्रशासन को अनायास बार-बार परेशान करने के सम्बन्ध में
02 अभियुक्त 01. राणा कुमार पुत्र सीताराम भारती, निवासी रेहटा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 2. श्रवण कुमार तिवारी पुत्र सच्चिदानन्द तिवारी, निवासी गरबन्धा रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी । उपरोक्त प्रकरण में अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।