Sonebhadra: पिपरडीह कोरगी बालू साइट पर मची खलबली संयुक्त टीम ने किया जांच ,कई खामियां पाई गई

एसडीएम ने अवैध खनन की नाप जोख कर साइट का करवाया सीमांकन संयुक्त टीम के आ धमकने से साइट पर मची खलबली
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह बालू साइट पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व सीओ आशीष कुमार मिश्रा दर्जन भर राजस्व कर्मि व खनन विभाग एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ साइट पर धमक पड़े| साइट पर पहुँचे एसडीएम ने नक्शे के माध्यम से खनन रकबे को राजस्वकर्मियों से बारीकी पूर्वक समझा और वर्तमान में हुए खनन की स्थिति ,जाना नदी में बाधित धारा और साइट पर मौजूद पोकलेन मशीनों का नजरी नक्शा बनाने को निर्देशित किया |एसडीएम की जांच में कनहर नदी में कई स्थानों पर अस्थाई मार्गों को बनवाकर नदी की धारा को बाधित कर खनन कार्य होते पाया गया वहीं जांच के दौरान दर्जन भर पोकलेन साइट पर खड़ी मिली जिसके चालक मौके पर नहीं पाए गए |
एसडीएम व सीओ ने नदी के किनारे किनारे मिट्टी के टीलों से होते हुए समूचे पिपरडीह में चल रहे खनन रकबे का निरीक्षण किया और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई | एसडीएम ने कानूनगो व लेखपालों को निर्देशित किया कि खनन विभाग की टीम के साथ खनन रकबे का सीमांकन करवाते हुए उसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए ,इसके बाद अधिकारी द्वारा वहां से रवाना हो गए और नायब तहसीलदार विशाल पासवान के नेतृत्व में कानूनगो आशाराम ,लेखपाल विमिलेश कुमार व प्रवीण आदि को खनन विभाग की टीम आने पर पिपराडीह बालू साइट की नाप जोख कर सीमांकन को निर्देशित किया |
उधर अधिकारियों की टीम पहुँचने से खनन कार्य में लगे मेठ मुंशियों में हड़कंप मच गया सभी जांच के दौरान सभी भूमिगत हो गए जो टीम के वापसी के बाद अपने कार्यों में लग गए| उधर दोपहर बाद पुनः पहुँची खनन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने पिपरडीह साइट पहुँच कर घंटो हुए खनन की नाप जोख कर साइट के सीमांकन में जुटे रहे| शाम 5:00 बजे तक जान चली लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि मौके पर देखा गया कि खनन क्षेत्र से ज्यादा खनन की रूपरेखा दिखाई दे रही थी।