Sonebhadra: सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तरह अवैध 26 ट्रकों का किया गया चालान

जिला प्रशासन,परिवहन विभाग,खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से उरमौरा में चलाया अभियान
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
सड़क किनारे खड़े वाहनों पर प्रसासन का चला डंडा उरमौरा में अवैध तरीके से संचालित गिट्टी-बालू मंडियों में दर्जनों ट्रकें खड़ी मिली। जिस पर परिवहन विभाग व खनिज विभाग ने सभी ट्रकों के कागजात की जाँच करते हुए 11 ट्रकों के कागजात में कमी पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की।
वहीं खड़ी ट्रकों से सड़क के किनारे फैले गिट्टी-बालू को जेसीबी की मदद से साफ कराया गया।बताते चलें कि उरमौरा में लंबे समय से अवैध रूप से गिट्टी-बालू मंडी का संचालन किया जा रहा था। कई बार स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मंडी संचालकों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी। वहीं गिट्टी-बालू मंडी की आड़ में गिट्टी-बालू लदी कई ट्रकें सड़क के किनारे ही खड़ी हो जाती थी जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी थी, जिसके कारण आये दिन हादसे भी होते रहते थे।
इस कार्यवाई से अवैध गिट्टी-बालू मंडी संचालकों में हड़कम्प मचा है वहीं स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।इस दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई है साथ ही उन्होंने मंडी संचालकों को हिदायत देते हुए कहा
कि लाइसेंस लेकर ही गिट्टी-बालू मंडी का संचालन किया जाय अन्यथा पुनरावृत्ति पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।मौके पर मौजूद सीओ सिटी राहुल पाण्डेय, कोतवाली इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा, एआरटीओ धनवीर सिंह, खनन निरीक्षक ईश्वरचंद, लोग मौजूद रहे।