Sonebhadra: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुसागर पावर प्लांट में स्वच्छ वायु – दीर्घ आयु कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ

स्वच्छ वायु – दीर्घ आयु कार्यक्रम में शामिल हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री – अरुण कुमार सक्सेना
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
सोनभद्र में स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुसागर पावर प्लांट में स्वच्छ वायु – दीर्घ आयु कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री – अरुण कुमार समेत अपर मुख्य सचिव पर्यावरण मनोज कुमार, राज्यमंत्री वन पर्यावरण पी.के मलिक समेत कई रिसर्च व अन्य अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वायु, जल प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अलग अलग लोगो ने अपने सुझाव देने के साथ ही वृक्ष लगाने को लेकर जोर दिया।
इस दौरान जनपद सोनभद्र में स्थित तमाम परियोजनाओं से बिजली, कोयला, बालू, गिट्टी समेत पर्यटक स्थल के रूप में बढ़ावा देने को लेकर भी भी चर्चा की गई। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन इतना जरूरी है कि 12 से 15 दिन तक भूखे पेट रह सकते है, 3 दिन बीना पानी के रह सकते है पर बीना आक्सीजन के तीन मिनट भी नहीं रह सकते ऑक्सीजन का महत्व को कोरोना काल में भी देखने को मिला है।
धार्मिक आधार पर भी पेड़ लगाए जाते है। जरूरत के अनुसार ही स्कूटर कार का प्रयोग करे और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।अरुण कुमार सक्सेना (वन एवं पर्यावरण मंत्री) द्वारा 269 गांव जो फ्लोराइट युक्त हो चुके हैं उसकी जॉच कराकर बेहतर जल देने की बात कहीं गई।