Sonbhadra : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का स्वागत समारोह 25 जनवरी 2023 को होगा

पोल खोल सोनभद्र
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र सत्र 2022-23 की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आपस में परिचय हुआ उसके बाद पिछली कार्यकारिणी से आय- व्यय एवं चार्ज लेने पर विचार विमर्श हुआ !
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महामंत्री विमल प्रसाद एडवोकेट ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम 25 जनवरी 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है ! नई प्रबंध समिति सत्र 2022-23 का सबकुशल एवम् पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी एड हीरालाल पटेल एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एड पवन कुमार सिंह को धन्यवाद दिया !
आगे स्वागत समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया ! इस अवसर पर जगजीवन सिंह, पूर्व महामंत्री रामजियावन सिंह यादव, अतूल प्रताप पटेल, विश्राम सिंह, दयाराम यादव,चंद्रप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, लवकुश कुमार केसरी, मनोज जायसवाल, नवीन पांडेय, फुल सिंह, अभिषेक सिंह, अनवर राइन, संतोष कुमार, मनीष रंजन, महेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे !