FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: गैंगेस्टर एक्ट में लालमनी को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा
गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा 01 वारण्टी अभियुक्त लालमनी पुत्र बिपत भुइया, निवासी डाला चढ़ाई, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को डाला चढ़ाई, थाना चोपन से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।