लगा करंट आईफोन के चार्जर से,गई जान किशोर की

आईफोन के चार्जर से करंट लगने के कारण के एक किशोर की मौत हो गई। घटना यूपी स्थित बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव हत्सा की है जहां मोबाइल चार्जिंग की लीड में करंट आने से किशोर की मौत हो गई। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चिंता करने की बात यह है कि एप्पल जैसे ब्रांडेड मोबाइल में करंट उतरना व उससे मौत होना नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें किशोर अपने परिवार में इकलौता बेटा था। मोबाइल फोन धमाके में जान गंवाने वाले किशोर की उम्र 14 साल बताई जा रही है। हत्सा के रहने वाले नीटू शर्मा का इकलौता पुत्र सत्यम शर्मा का एप्पल का मोबाइल फोन 2 दिन पहले आया था। फोन की बैटरी कम होने के बाद उसने फोन को चार्जिंग पर लगा दिया। सत्यम ने हाथ में स्मार्टवॉच भी बंधी हुई थी।
इसी समय किसी का अचानक फोन आ गया। जिसके बाद उसने जैसे ही फोन को चार्जर से निकाला, वैसे ही चार्जर की लीड में करंट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बावजूद भी परिवार वाले सत्यम को लेकर बिसौली नगर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घटना मृतक के खाली पड़े मकान में हुई थी।
जहां वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। वहीं पास में बैठे उसके दोस्तों ने देखा की सत्यम ने फोन रिसीव कर लिया। फोन रिसीव करते ही फोन में करंट आ गया। करंट का झटका इतनी तेज था कि एक दम ही किशोर सत्यम जमीन पर गिर गया। जैसे ही सत्यम जमीन पर गिरा उसके साथ खेल रहे उसके दोस्तों ने चीख पुकार मचा दी।
सत्यम का शरीर काला पड़ गया। कुछ लोगों का कहना है कि सत्यम के मोबाइल में करंट उतरने के बाद, उसकी स्मार्टवॉच में भी कुछ रिएक्शन हुआ। जिस कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।