पहली बार खेलने के लिए सम्मान हुआ धोनी का लखनऊ के एकाना स्टेडियम में

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार खेलने पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सम्मान किया गया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस अवसर पर धोनी को एक विशेष बल्ला प्रदान किया। इसका एक वीडियो भी आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने आईपीएल में 243 मैच खेले हैं पर उन्होंने इससे पहले कभी भी लखनऊ में नहीं खेला था।
सीएसके और लखनऊ के बीच हुए आईपीएल के इस मैच को देखने बड़ी तादाद में लोग स्टेडियम पहुंचे थे। धोनी ने आईपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 74 की औसत से 74 रन बनाए हैं।
इसमें 8 छक्के भी शामिल हैं। धोनी 41 साल के हो गये हैं। ऐसे में प्रशंसकों का मानना है कि धोनी के लिए यह आईपीएल का अंतिम सत्र को सकता है। इस बल्लेबाज ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के समय संन्यास को लेकर कुछ कहने से इंकार कर दिया। असल में एंकर डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा था कि क्या वह अपने अंतिम सत्र का आनंद उठा रहे हैं तो धोनी ने उन्हें कहा कि यह सिर्फ आप कह रहे हैं कि यह आखिरी है। मैं नहीं।
इससे साफ है कि धोनी अभी संन्यास नहीं लेने वाले। धोनी ने पिछले सीजन की शुरूआत में ही कप्तानी छोड़ दी थी पर उनकी जगह कप्तान बने रविन्द्र जडेजा पारी संभाल नहीं पाये थे। इसके बाद बीच सत्र में ही धोनी को एक बार फिर कप्तानी संभालनी पड़ी। सीएकके और लखनऊ के बीच हुए इस मैच में बारिश कारण परिणाम नहीं निकला जिससे प्रशंसकों को निराशा भी हुई।