AutoFEATUREDTechउत्तर प्रदेश
497 करोड़ का टैक्स इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर

उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी में 207 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए थे। उसके बाद से सभी विभाग उनके लेनदेन की जांच कर रहे थे।
डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने पीयूष जैन की सभी फर्मों पर 497 करोड़ रुपए के टैक्स की देनदारी निकाली है। जीएसटी इंटेलिजेंस ने 14 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं।
14 कारोबारियों के ऊपर भी 290 करोड़ रुपए का टैक्स संभावित है। इस पूरे मामले की विवेचना जीएसटी के अधिकारियों ने कर ली है। इसके बाद आयकर विभाग भी इस मामले में आगे कार्रवाई करेगा।