विपक्ष पार्टी का हमला बोला कि मुख्यमंत्री आगमन पर जनपद सोनभद्र से भीड़ लाने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जान चुकी है कि बिना शासन प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम जनमानस का आना संभव नहीं है सरकारी तंत्र भीड़ जुटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर कल नगर के सरकारी विद्यालय भी बंद कर दिए गए
क्रेशर प्लांट को भी कल बंद कर दिया गया है
(दिनेश पाण्डेय)
सोनभद्र ब्यूरो| समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि कल 22 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जनपद सोनभद्र में आगमन हो रहा है l उनके आगमन पर जनपद सोनभद्र से भीड़ लाने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है l क्योंकि भाजपा सरकार जान चुकी है कि बिना शासन प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम जनमानस का आना संभव नहीं है l जिसके कारण जिले का पूरा सरकारी तंत्र भीड़ जुटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है l
यहां तक कि कोई विभाग नहीं बचा है कि अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ जुटाने में न लगा हो यहां तक कि ग्राम प्रधानों के ऊपर प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत से भीड़ लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है l वहीं व्यापारियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि आप लोग अधिक से अधिक जनता को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भेजें l प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत की बैठक बुलाकर उन्हें कहा गया है कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र से भारी संख्या में जनता को लाने का काम करें l
यहां तक कि क्रेशर क्षेत्र में कल दिनांक 22:12 2021 को सभी क्रेशर प्लांट को बंद कर दिया गया है l जिससे सारे मजदूर जनसभा में भाग ले सकें lश्री यादव ने कहा कि इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय हो गया है और आगामी विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय हो गया है जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी होंगे l प्रदेश की जनता भाजपा के जनविरोधी नीतियों से उब चुकी है l