FEATUREDUncategorizedमध्यप्रदेश
सिंगरौली में कुत्तो और साड़ों का आतंक

पोल खोल सिंगरौली
एनटीपीसी विन्ध्यनगर के टाउनशिप में आवारा कुत्तों का कहर 5 साल के मासूम को 6- 7 कुत्तों के झुंड ने किया हमला बुरी तरह से बच्चे को काट कर कुत्तों ने नोंच डाला NH2 के पार्क में हुई दर्दनाक वारदात 3 दिनों में कुत्तों के हमले की दूसरी वारदात वरिष्ठ भाजपा नेत्री जय माला शर्मा पहुंची अस्पताल बच्चे से मिलने विंध्याचल इंटक अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह परमार सहित लोगो ने की तत्काल कार्यवाही की मांग एनटीपीसी प्रबंधन के साथ नगर निगम प्रशाशन से आवारा कुत्तों को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग।