FEATUREDUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़-सिंगरौली में अपराधियों के हौसले बुलंद, राज मेगा मार्ट की है सफारी गाड़ी

पोल खोल सिंगरौली
जंयत से मोरवा की तरफ आ रही सफारी को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के द्वारा मोरवा सर्किट हाउस तक कई बार रुकवाया गया आपको आगे बताते चले कि सफारी गाड़ी में 3 लोग सवार थे और यह जो सफारी गाड़ी है राज मेगा मार्ट की बताई जा रही है बाहर हाल जब मोटरसाइकिल वालों का लोगों ने पीछा किया तो वह लापता हो गया है लोग उसकी सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं.