Sonebhadra: पिछले दस दिनों से जिले के वैक्सीन स्टोर से लेकर ब्लॉक स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों से वैक्सीन नदारद है।

दिनेश पाण्डेय
खत्म हुई वैक्सीन, लाखों लोग बूस्टर डोज से वंचित,दस दिनों से जिले में ठप है कोविड टीकाकरण
जिले में कोरोनारोधी वैक्सीन का दस दिनों से टोटा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए पहुंचने वालों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
चीन में कोरोना के बढ़े संक्रमण के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया था। इसके बाद जनवरी माह के अतिंम दिनों में शासन की ओर से जिले में कोराना वैक्सिन की 9000 से अधिक डोज भेजी गई थी। इसकी एक्सपायरी तिथी भी दस फरवरी थी। जिसे समय से खत्म भी कर लिया गया। ऐसे में जिले के विभिन्न इलाकों में टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को बुस्टर डोज भी नही लग पा रही है।
पिछले दस दिनों से जिले के वैक्सीन स्टोर से लेकर ब्लॉक स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों से वैक्सीन नदारद है। ऐसे में लोग रोजाना निराश होकर लौट रहे हैं। 12 अधिक उम्र के लक्ष्य 1162620 के सापेक्ष 381688 लोगों को ही बूस्टर डोज लगी है।
ब्लॉकः लक्ष्यः बूस्टर डोज
रावर्ट्सगंजः 224099ः 66973
घोरावलः 203771ः 54718
चतराः 79735ः 25097
नगवांः 63300ः 17061
चोपनः 188103ः 67496
दुद्धीः 105630ः 40456
म्योरपुरः 226902ः 85065
बभनीः 71080ः 24822
नसीम, वैक्सीन स्टोर प्रभारी ने बताया कि शासन की ओर से पिछले माह वैक्सीन भेजी गई थी, जो अब खत्म हो गई है। जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, टीकाकरण शुरू किया जाएगा।