AutoFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश
Singrauli : बरवानी चौराहे के पास पिकअप पलटी दो की मौत दर्जन भर घायल

सुनील सोनी
पोल खोल सिंगरौली
मोरवा थाना इलाके के बरवानी चौराहे के आगे बबुआ कैम्प के पास खचाखच सवारी से लौट पिकअप पलटी मौके पर दो की मौत अभी तक मौके से तीन 108 एंबुलेंस दर्जन भर लोगों को ले जा चुकी है
हॉस्पिटल घटनास्थल पर गोरबी पुलिस और मोरवा पुलिस की टीम पहुंच गई है बता दें कि सिंगरौली में कई दर्जन जो वाहन है पिकअप में सवार होकर दूर गांव से सवारी लोड होकर मोरवा बाजार में आते हैं बताया जाता कि दूग्धमनिया बगिया की तरफ से यह पिकअप लोड कर करें सवारियों को लेके आ रहा था