Singrauli : खुटार में कबाड़ी को संरक्षण और जयंत पुलिस की कार्यवाही से कबाड़ियों में हड़कंप

पुलिस चौकी के बगल में कबाड़ दुकान ?
कबाड़ दुकान पे कार्यवाही कब ?
पोल खोल सिंगरौली
सिंगरौली जिले में देखा जाये तो जयंत पुलिस कबाड़ियों पर कार्यवाही कर के जिले में अपनी पीठ थप थप रही तो वही खुटार चौकी के बगल में खुलेआम चल रहा है अवैध कबाड़ का कारोबार जोरो पर क्या पुलिस को नहीं है खबर रद्दी के नाम पर अवैध कबाड़ का खेल जारी है।
यह भी पढ़े :
खुटार चौकी के बगल में कबाड़ दुकान चर्चाओं का बाजार गर्म
आखिर किसका संरक्षण मिल रहा कबाड़ दुकान को की चौकी के बगल में संचालित है कबाड़ दुकान एक तरफ देखा जाये तो पुलिस अवैध कारोबारियों पे लगाम लगाने को लेकर समय समय पर अभियान चलती रहती है लेकिन दूसरी तरफ इस कबाड़ दुकान को संरक्षण देना सवाल जरूर खड़ा करता है।
यहाँ क्लिक करे:
खुटार में संचालित कबाड़ दुकान के कनेक्शन आखिर कहां कहां तक है ?
देखा जाये तो सामने नाम के लिए कूट पेपर और पीछे कई एकड़ में फैला है कबाड़ दुकान देखने के बाद लोगो की आखे फटी की फटी रह जाती है आप को बताते चले की इस कबाड़ के दुकान से कोयला खदानों की दुरी ज्यादा नहीं है जिससे इस कबाड़ दुकान में खदानों से चोरी का माल आसनी से यहाँ पहुंचा दिया जाता है पिकअप के माध्यम से रात और भोर में वही इस दुकान से खदानों से निकलने वाले कबाड़ को भोर में ही ठिकाने लगा दिया जाता है।