Singrauli : 5000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रीवा लोकायुक्त ने चितरंगी मे रंगे हाथ पकड़ा , विश्राम गृह चितरंगी मे लाकर हो रही अग्रिम कार्यवाही

पकड़े गए पटवारी को चितरंगी के विश्राम गृह में ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया है
पोल खोल कार्यालय
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत खटाई गांव में लोकायुक्त रीवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5000 की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है। बता दें कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय एसपी गोपाल धाकड़ से यह आशा की शिकायत दर्ज कराई थी कि भूमिहीन लोगों को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा देने के एवज में पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल पटवारी हल्का खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।
मामले का सत्यापन कराने के उपरांत रीवा लोकायुक्त एसपी ने राजेश पाठक निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम सिंगरौली जिले के चितरंगी स्थित पटवारी के किराए के मकान में जैसे ही शिकायतकर्ता से ₹5000 की रिश्वत ली वही इशारा पाते ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया है। पकड़े गए पटवारी को चितरंगी के विश्राम गृह में ले जाकर भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया गया है। अभी कार्रवाई जारी है।