AutoFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश

Singaruli : होली को लेकर मोरवा व गोरबी पुलिस दिखी सतर्क

 

मोरवा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जगह-जगह वाहन चेकिंग लगाकर की चालानी कार्यवाही

गोरबी पुलिस ने ग्राम सोलन में दो समुदायों के बीच की बैठक

(सुनील सोनी)
पोल खोल कार्यालय
होली पर्व को लेकर जिले की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। ऐसे में नशाखोरी कर वाहन चलाने वालों और नियम तोड़कर अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पुलिस लगाम लगाने के लिए जगह-जगह भागदौड़ करती दिख रही है। सोमवार को मोरवा पुलिस ने जहां मोरवा बाजार समेत सब्जी मंडी, यूबीआई रोड, एलआईजी रोड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की। मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक यू पी सिंह द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च में लोगों को होली में शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, त्यौहार में वैमनस्यता ना फैलाने तथा अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वही मोरवा एवं गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत जगह जगह वाहन चेकिंग लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। इस दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने वाले करीब 10 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क भी वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह एवं एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन एवं मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के मार्गदर्शन में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव पुलिस बल के साथ होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह बैठकों का दौर भी कर रही हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने चौकी क्षेत्र के ग्राम सोलन पहुंचकर हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की।

जहां उन्होंने मंगलवार रात पड़ने वाले होलिका दहन एवं शब-ए-बारात में एक दूसरे धर्मों का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। वही होली के दिन नशे से दूर रहकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की सलाह दी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर डी जे पर पूर्णतः प्रतिबंध की बात उन्होंने लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि किसी भी अराजक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें यदि किसी के द्वारा भी त्यौहार में खलल डाला जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button