Singaruli : 5 मार्च 2023 को सुरक्षा दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रदर्शनों में आध्यात्मिक सुरक्षा पर भी प्रदर्शनी दिखाई गई

(सुनील सोनी)
पोल खोल कार्यालय
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र विंध्यनगर सिंगरौली द्वारा एनसीएल निगाही में आयोजित संपूर्ण सुरक्षा, संपूर्ण स्वास्थ्य, व्यसन मुक्ति एवं आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l 5 मार्च 2023 को सुरक्षा दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रदर्शनों में आध्यात्मिक सुरक्षा पर भी प्रदर्शनी दिखाई गई l
प्रदर्शनी का उद्घाटन कोल इंडिया से पधारे अतिथि गणों एवं एनसीएल सीएमडी भोला सिंह जी, डायरेक्टर टेक्निकल आनिध्य सिन्हा जी, डायरेक्टर एचआर मनीष कुमार जी एवं निगाही जीएम हरीश दुहान जी द्वारा किया गया
प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों को दर्शाया गया जिसमें संपूर्ण सुरक्षा विषय पर विशेष प्रदर्शन दिखाई गईl जिसमें दिखाया गया कि आजकल हम बाहरी सुरक्षा पर अधिक महत्व देते हैं परंतु आंतरिक सुरक्षा को अधिक महत्व देना भी आवश्यक है हम हेलमेट,चश्मा, दस्ताने, जूते पहनते हैं
आत्मिक दृष्टि का चश्मा, ईश्वरीय ज्ञान का ऐनक, श्रेष्ठ कर्मों के दस्ताने तथा उमंग उत्साह के जूते धारण करने से हम संपूर्ण सुरक्षित रह सकते हैंl साथ ही व्यसन मुक्ति विषय पर भी बच्चों द्वारा एक दृश्य दिखाया गया जिसमें व्यक्ति शराब, सिगरेट, तंबाकू की जंजीरों में जकड़ा हुआ है माइंस सेफ्टी का यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि दुर्घटनाओं से बचने के लिए व्यसनों से मुक्त होना एवं अपने मन को स्थिर रखना बहुत महत्वपूर्ण है
आध्यात्मिक प्रदर्शनी के माध्यम यह सब विषयों पर समझाया गयाl साथ ही संपूर्ण स्वास्थ्य पर भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य, आर्थिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर पर समझाया गयाl ध्यान कक्ष भी बनाया गया जिसमें बैठकर सभी ने मेडिटेशन के विषय को समझा और 1 मिनट मेडिटेशन वहां बैठकर कियाl प्रदर्शनी में आने वाले स्वर्णिम सतयुग का मोडल भी दिखाया गया