Singaruli : वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह में उत्कृष्ट कोयला क्षेत्र एवं कर्मी हुए पुरस्कृत

अमलोरी और कृष्णशिला कोयला क्षेत्र रहे ओवर ऑल विजेता
(सुनील सोनी)
पोल खोल कार्यालय
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में रविवार को निगाही क्षेत्र में मनाए गए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में सिंगरौली परिक्षेत्र की एनसीएल, सासन, जेपी व एपीएमडीसी की कोयला खदानों को पुरस्कृत किया गया।
निगाही क्षेत्र में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2022 के पुरस्कार चयन हेतु सभी खदानों को उनकी उत्पादन क्षमता के आधार पर उन्हें ‘ग्रुप ए एवं ‘ग्रुप बी’ में विभाजित किया गया था । समारोह में कुल 134 पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें 32 ट्रेड टेस्ट आधारित, 24 पुरस्कार संविदा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, 44 पुरस्कार खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के दौरान खदानों में 5 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 के बीच किए गए निरीक्षण के आधार पर विभिन्न परियोजनों को, 8 पुरस्कार विशेष उपलब्धि के लिए, व 26 पुरस्कार ओवर ऑल विजेताओं को दिए गए हैं ।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए बड़ी खदानों के ग्रुप-ए में अमलोरी क्षेत्र ओवर ऑल विजेता एवं खड़िया उपविजेता रहा। इसी तरह छोटी खदानों के ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला क्षेत्र पहले और ब्लॉक भी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा।
विद्युत एवं यांत्रिकि (ई॰ एंड एम॰) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप ‘ए’ में खड़िया खदान पहले और निगाही खदान दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला ने पहला और जेपी खदान ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
उत्कृष्ट उत्खनन कार्यों हेतु ग्रुप ‘ए’ में दूधिचुआ खदान विजेता और खड़िया क्षेत्र उपविजेता बना। ग्रुप ‘बी’ में झिंगुरदा और ब्लाक बी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।
आउटसोर्सिंग के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने में ग्रुप ‘ए’ में निगाही अव्वल और खड़िया दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप ‘बी’ में ब्लाक बी ने प्रथम और झिंगुरदा ने दूसरा पुरस्कार जीता।
खनन कार्यों में ग्रुप ‘ए’ में रिलाएंस और निगाही क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ‘बी’ में ब्लॉक-बी विजेता एवं कृष्णशिला उपविजेता बना।
खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लगाई गयी प्रदर्शनी में निगाही क्षेत्र के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल चुना गया और एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस) के स्टाल को द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया ।
समारोह में निकाली गई विभिन्न क्षेत्रों/इकाइयों की झांकियों में जयंत क्षेत्र की झांकी को प्रथम तथा ककरी क्षेत्र की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला
खान सुरक्षा सप्ताह 2022 के दौरान खदानों में 5 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 के बीच किए गए निरीक्षण के आधार पर डंप रखरखाव, सीएचपी व एचओई, हॉल रोड के लिए, सब-स्टेशन और ओवर हेड लाइन , एचओई में ओबी बेंचिंग, सुरक्षा प्रबंधन योजना, डंप रखरखाव, धूल पृथक्करण, कार्यशाला, खदान में रोशनी, व एचओई में हाउस कीपिंग और सुरक्षा, सर्वेक्षण व एचओई में धूल शमन, हाउस कीपिंग, कल्याण, शोवेल रखरखाव व एचओई में बेहतर कल्याण सुविधाओं, तथा सुरक्षा जागरूकता का बेहतर प्रचार, बेंच और साइड की स्थिति, ब्लास्टिंग में विस्फोटक के प्रयोग, ड्रैगलाइन रखरखाव, बिजली की आपूर्ति तथा वीटीसी जैसी विभिन्न श्रेणियों में भी परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया।