Singrauli : 10 एवं 12 मार्च से निजामुद्दीन व इंटरसिटी एक्सप्रेस जोबा व गजरा बहरा में ठहरेंगी

पोल खोल सिंगरौली
रेल सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सरई में 12 मार्च से व सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस जोबा व गजरा बहरा में 10 मार्च से ठहरेंगी। सीधी सांसद रीती पाठक के प्रयासों से सीधी संसदीय क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इस सौगात के लिए क्षेत्र में खुशी की लहर है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीधी सांसद रीती पाठक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि आपके द्वारा मांगे गए ठहराव जोकि सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सरई ग्राम रेलवे स्टेशन व सिंगरौली-इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव गजरा बहरा व जोबा रेलवे स्टेशन का था वह स्वीकृत कर दिया गया था।
सांसद रीती पाठक ने अपने बयान में कहा कि मुझे संसदीय क्षेत्रवासियों को अवगत कराते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि आज का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला है। सांसद के अथक प्रयास पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव सरई रेलवे स्टेशन तथा सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जोबा व गजरा बहरा रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया था। जहां संगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सरई में 12 मार्च से व सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस जोबा व गजरा बहरा में 10 मार्च से ठहरेंगी।
इस ऐतिहासिक सौगात के लिए आप सभी को बधाई एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री का आप सभी की ओर से सादर धन्यवाद आभार। गौरतलब हो कि उक्त रेलवे स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए सीधी सांसद रीती पाठक ने लोकसभा सहित रेलमंत्री से कई बार आग्रह किया था। लंबे अर्से से इसकी मांग भी की जा रही थी। जहां सांसद रीती पाठक के अथक प्रयास से दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज किये जाने के ऐलान के बाद इसे सौगात मानते हुए रेल मंत्री एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। अब दोनों ट्रेनों का ठहराव क्रमश: 10 एवं 12 मार्च से सरई, जोबा एवं गजरा बहरा में ठहराव शुरू हो जायेगा।