Singrauli : कुर्की वारंट एवं न्यायालय में परिवाद दायर की तैयारी में बकायेदारों के खिलाफ

एमपीईबी अमले ने बिजली बिल के बड़े बकायेदारों को 31 मार्च के अंदर बिजली बिल जमा करने के लिए किया अपील
पोल खोल सिंगरौली
शहरी क्षेत्र बैढऩ एवं मोरवा जोन के बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ एमपीईबी अमला बड़े एक्शन के मूड में है। 31 मार्च के पूर्व बिजली बिल जमा न करने पर ऐसे बकायेदारों के खिलाफ कुर्की एवं न्यायालय में परिवाद भी दायर करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
तत्संबंध में एमपीईबी शहरी क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल ने बताया कि होली का पर्व बीतने के तुरंत बाद 10 मार्च को सुबह 9 बजे लाइन कर्मचारियों की बैठक लेते हुए 31 मार्च तक बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान प्रारंभ रखने, लंबे समय से जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने, लाइन काटने के उपरांत फिर से जुड़े पाए जाने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद पेश करने, कार्यालय से बकायेदारों को लगातार फोन पर सूचना देने, प्रत्येक मोहल्ले में माइक लगाकर लोगों को सावधान करने, बकायेदारों के खिलाफ नोटिस वितरित करा कर बकाया राशि सूचित कराने इत्यादि कार्रवाई जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में सभी कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए अधिक से अधिक समय में फील्ड में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि संबंधित थानों से सामंजस्य बनाते हुए आवश्यकतानुसार पुलिस बल लेकर कार्रवाई दल के साथ भेजना सुनिश्चित करें। जिससे बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो तथा कार्य में अवरोध उत्पन्न ना हो।