Singrauli : निर्माणाधीन मकान के दीवाल से गिरा श्रमिक ने उपचार के दौरान

पोल खोल सिंगरौली
कोतवाली क्षेत्र बैढऩ के समीपस्थ गनियारी में कल शाम निर्माणाधीन मकान की तराई करते समय श्रमिक दीवाल से नीचे गिर पड़ा। जहां घायल अवस्था में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर बैढऩ में भर्ती कराया गया था कि आज शुक्रवार को दोपहर उसकी मौत हो गयी।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी रामजी साकेत पिता मनबोध साकेत उम्र 32 वर्ष बतौर श्रमिक के रूप में कार्य करने बैढऩ आया था।
कल गुरूवार की शाम करीब 5 बजे निर्माणाधीन मकान के दीवाल पर चढ़ तराई कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। जहां गंभीर अवस्था में मकान मालिक के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था कि आज उपचार के दौरान रामजी साकेत ने दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।