Singrauli : एनटीपीसी की कैनाल ने फिर उगला युवक का शव

एनडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया 25 वर्षीय अभिषेक राय का शव, परिजनों के मुताबिक युवक ने की आत्महत्या, विंध्यानगर पुलिस जुटी जांच में
पोल खोल सिंगरौली
एनटीपीसी की डिस्जार्च कैनाल ने आज फिर एक युवक का शव उगला है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से नहर से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया है । बताया जा रहा है कि जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के चन्दावल गांव से गुजर रही एनटीपीसी के कैनाल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में नहर के पास पहुंचे। इस पूरी घटना की जानकारी विन्ध्यनगर थाना पुलिस को दी।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर एनडीआरएफ की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक अभिषेक राय पिता रमेश सिंह (25) निवासी ढोंटी के रूप में उसकी पहचान हुई। परिजनों के मुताबिक मृतक आज घर से बाजार जाने के लिए निकला। उसने बाजार ना जाकर एनटीपीसी के नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस फिलहाल इस मामले की तह तक जांच करने की बात कर रही है।
विन्ध्यनगर थाना प्रभारी संखधर द्विवेदी ने बताया कि सुबह थाने में फोन आया कि चन्दावल गांव की नहर में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पुलिस टीम और एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला और इसकी शिनाख्त ढोंटी गांव निवासी अभिषेक राय (25) के रूप में हुई है। फिलहाल हर एंगल से पुलिस इस मामले की जांच करेगी जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।।