AutoFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश

Singaruli : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय समिति की बैठक आयोजित

 

ग्रामीण क्षेत्रों के भूमियों के विक्रय स्टाम्प शुल्क बढ़ोत्तरी का सुझाव

नगरीय में 10 से 20 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 25 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क में वृद्धि करने का प्रस्ताव

पोल खोल सिंगरौली

कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता तथा मूल्यांकन समिति के सदस्यों के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल के द्वारा समिति के उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये जिले में प्रस्तावित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोकेशनो के संबंध में विधित रूप से अवगत कराते हुये लोकेशन में सामान्य बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर अंतरण के साथ-साथ पंजीकृत दस्तावेजों में बाजार मूल्य से औसत अधिकता के संबंध में तहसीलवार ग्रामों के संबंध में अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान जिले में स्थित स्थानवार संपत्ति के बाजार मूल्य गाईड लाईन वर्ष 2023 एवं 24 का निर्धारण किया गया। जिसके तहत नगर निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत 10 से 20 प्रतिशत एवं नगर परिषद सरई एवं बरगवा में भी 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भू-खण्ड कृषि भूमि की दरों में तहसील चितरंगी, देवसर, सरई, माड़ा एवं बैढऩ में 5 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि समिति द्वारा प्रस्तावित की गई।

वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि 16 मार्च तक जिला पंजीयक तथा उप पंजीयक कार्यालय में गाईड लाईन से संबंधित प्रस्ताव का अवलोकन कर सुझाव भी दिया जा सकता है एवं प्रस्तावों के अनुमोदन उपरांत केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड में प्रेषित किया जाये। बैठक में समिति के सदस्य जनपद पंचायत बैढऩ के अध्यक्ष सविता सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामबृज चौरसिया, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त पवन कुमार सिंह, उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार, उद्योग प्रबंध एसआर मंसूरी सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री, सहायक संचालक नगर तथा ग्रामीण निवेश विभाग के अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

 

 

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button