AutoFEATUREDTechUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश

Singaruli : होली के दिन मारपीट,अधेड़ व युवक ने तोड़ा दम

कोतवाली क्षेत्र के हिर्रवाह एवं चितरंगी के बरहट गांव की घटना

रीवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था घायल युवक का ईलाज

पोल खोल सिंगरौली

कोतवाली क्षेत्र के हिर्रवाह गांव में होली पर्व के दिन एक युवक के साथ करीब पांच आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट कर लहु-लुहान कर दिया था। जिसका प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में किया गया। चिकित्सकों ने युवक की हालत देख मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया था। आज मंगलवार को युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं चितरंगी क्षेत्र के बरहट गांव में भी मारपीट की घटना में एक अधेड़ की रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र शाह पिता लालचंद शाह उम्र 20 वर्षीय युवक के साथ गांव के ही प्रदीप साकेत पिता छोटेलाल साकेत, अखिलेश पिता राजकुमार साकेत, लवकुश पिता राजकुमार साकेत, बबलू पिता रामसजीवन साकेत और गणेश साकेत पिता छोटे साकेत कुल 5 आरोपियों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें सुभाष का भाई बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी मारपीट हुई, लेकिन गांव के अन्य लोगों को आता देखकर आरोपीगण मौके से फरार हो गए थे।

गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर से बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने रीवा के लिए रेफर कर दिया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। हालांकि इसके पूर्व आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने नामजद मारपीट का अपराध दर्ज किया था। फिलहाल विवाद के वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का मानना है कि अभी तक रीवा से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। यदि युवक की मौत हुई है तो आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध भी किया जायेगा।

बरहट में हुआ था खून-खराबा,अधेड़ की मौत
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट में 8 मार्च होली पर्व पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जहां एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था। रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरहट निवासी नंदलाल बसोर पिता रसीले बसोर उम्र 48 वर्ष को पुराने विवाद को लेकर कांता बसोर पिता छोटई बसोर,छोटई बसोर पिता कालू बसोर, बुचानी बसोर, बब्बू बसोर ने पुराने विवाद को लेकर 8 मार्च को बेरहमी से धारदार हथियार एवं लाठी-डण्डे से मारपीट कर अधमरा कर दिये।

जिसका ईलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कि नंदलाल बसोर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे और योजनाबद्ध तरीके से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था अब हत्या की धाराएं भी बढ़ाने की बात की जा रही है। डायरी के आने का इंतजार है। वहीं चितरंगी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button