AutoFEATUREDUncategorizedमध्यप्रदेश
Singaruli : किराया, भू – भाटक अन्य बकाया राशि नगर निगम प्रशासन द्वारा तालाबंदी कार्यवाही जारी

पोल खोल सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त पवन सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आरपी बैस के मार्गदर्शन में नगर निगम के गठित टीम के द्वारा दुकानों का किराया, भू – भाटक, संपत्तिकर सहित अन्य बकाया राशि होने पर कई दुकानों के सटर में ताला जड़ा गया और वही इसके पहले दुकानदारो को लगातार चेतावनी गयी थी जो फिर से खबर लिखें जाने तक ताला बंदी कार्यवाही जारी है।
मौके पर नगर निगम संपत्तिकर अधिकारी अजय सिंह, राजस्व निरीक्षक दिनेश दुबे, वार्ड प्रभारी रामजी शर्मा, एलके सिंह, रोहित सिंह, निहाल सिंह, अभय पाण्डेय, अयोध्या, महेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।