Singaruli : हिर्रवाह – पिपरा के कोटेदार से बीपीएल कार्डधारी है परेशान

तौल के नाम पर करते है खाद्यान्न कटौती, हटाने की उठी माँग
पोल खोल सिंगरौली
बैढ़न नगर निगम सिंगरौली क्षेत्र के हिर्रवाह/सिंगरौलिया वार्ड क्र. 43 और वही ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पिपरा (सिद्धि) में शासकीय उचित मूल्य दुकान के कोटेदारों द्वारा दुकान खोलने एवं बंद करने के साथ-साथ मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने में प्रत्येक कार्ड धारियों से तौलने के नाम पर 1 से 2 किलो तक अनाज कटौती की जाती है ।
वही कार्डधारी बताते है कि दिसंबर माह का खाद्यान्न जनवरी माह में दिया गया है और जनवरी माह का खाद्यान्न फरवरी दिया गया और अभी तक फरवरी माह खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला लटका दिखा कोटेदार नदारद रहे ।
वही शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने पिपरा निवासी केश कली ने आरोप लगाते हुये बताया कि आज सुबह में कोटेदार दाऊ के द्वारा दुकान खोलकर 5 बोरी अनाज मोटरसाइकिल से ले गये हैं जो कोटा में ताला जड़ा हुआ है और वही बताती है कि हमको दो-तीन माह से राशन तक नहीं मिला है कोटेदार के द्वारा आजकल करके टाला जाता है और ऐसे में हितग्राही को कोटेदार द्वारा परेशान किया जाता है ।
वही बीपीएल कार्डधारी बताते है कि कोटेदार द्वारा समय पर दुकान न खोल करके मनमानी तरीके से जब इच्छा होती है तब दुकान को खोलते है और ऐसे में अपने मनपसंद हितग्राहियों को राशन वितरण कर दिया जाता है वही हितग्राहियों ने मांग की है कि समय से शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुले और अनाज वितरण में कटौती न हो और वही कोटेदार को हटवाने की भी मांग की है ।